एक माँ अपने ही बच्ची को | Love Story In Hindi

दिल को छू जाने वाली पोस्ट है
गर्ल ; बाबू यह क्या कर रहे हो
बॉय ; शादी के बाद पति जो करता है अपनी पतनी के सांथ
गर्ल ; तो अभी क्यों
बॉय ; तो में क्या गलत कर रहा हूँ, जो शादी के बाद करते है
वो में पहले कर रहा हूँ, में तुम्हारा पति हूँ मेरा
हक़ है, शादी से पहले
गर्ल ; यह अच्छी बात नहीं, पर शादी तो नहीं हुई ना
बॉय ; तू सोंच रही है ना में टाइम पास कर रहा हूँ, में तुझे अपनी
पतनी समझता हूँ, ओके आज के बाद तुझे टच भी नहीं करूँगा
गर्ल ; बाबू सॉरी में तुम्हारी हूँ, मुझ पर तुम्हारा ही हक़ है, जो चाहे
वो कर सकते हो, सॉरी
बॉय ; थैंक्यू मेरी स्वीट वाइफ
2 महीने बाद
गर्ल ; बाबू में प्रेगनेंट हूँ
बॉय ; क्या
गर्ल ; प्लीज मुझसे शादी करलो

बॉय ; पागल हो गई हो क्या, अभी नहीं कर सकता शादी, में जॉब भी
नहीं करता, एक काम करो हॉस्पिटल जा के [ Abortion करवा लेते है
गर्ल ; नहीं एक माँ अपने ही बच्ची को नहीं मार सकती
बॉय ; ठीक है यह डिसाइड करलो की तुम्हे किसी और का बच्चा चाहिए
या में
गर्ल ; क्या किसी का बच्चा, वाव बहुत अच्छा, ये ही सुनना बांकी रह गया था
बॉय ; और नहीं तो क्या, जो लड़की शादी से पहले ही मेरे साथ रिलेशन रख
सकती है, तो क्या गारेंटी है, की किसी हुए के साथ नहीं कर सकती हो,
किसी और का बच्चा नहीं हो सकता, क्या गारेंटी है
गर्ल ; छी कुछ तो शर्म करो, भगवन सब देख रहे हैं, माफ़ नहीं करेंगे तुम्हे
बॉय ; सुनो आज से अपनी सकल मुझे मत दिखाना किसी और
के बच्चे का मेरा नाम दे रही हो, छी कितनी घटिया है तू
गर्ल ; जोर जोर से रोने लगती है, ठीक है बहुत पछताओगे ( crying )
गर्ल ; बहुत रोने लगती है, और माँ बाप ने उसको घर से निकल दिया, वो
अकेली इधर उधर रही पर किसी ने उसका सांथ नहीं दिया, एक दिन
उसने आत्म हत्या कर ली, और कोई रास्ता नहीं बचा उसके पास

पर उस बच्चे की क्या गलती थी, जो दुनिया में आने से पहले ही आँख बुझा दी
गलती दो प्यार करने वाले करते है पर सजा किसी और को मिलती है,
और एक बात बॉयज से कहना चाहता हूँ में ये जो गर्ल होती है ना इन्हे
अपनी इज्जत अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी होती है,
ये बॉयज पे इसलिए भरोसा नहीं करती है के हम बहुत क्यूट है बल्कि इसलिए
करती है, वो समझती है हम भी उनसे सच्चा प्यार करते है, उनको क्या पता है,
के कुछ बॉयज सिर्फ और सिर्फ गर्ल्स को यूज करने के लिए ही प्यार करते है,
मर्द की मर्दानगी औरत की इज्जत लूटने से नहीं बढ़ती है, बल्कि उनकी इज्जत,
करने से बढ़ती है
कुछ गलत लिखा हो तो नादान समझकर माफ़ कर देना

Leave a Comment