कहानी एक लड़के और लड़की के

एक लड़का था उस लड़के का पहला प्यार मर चूका था वो लड़का अपनी जिंदगी को शराब की दुनिया में डूबा देता है
फिर कुछ दिन उसकी दोस्ती फेसबुक में एक लड़की से हो जाती है
गर्ल : hi
बॉय : हेलो
गर्ल : क्या करते हो आप
बॉय : जीने की कोशिश
गर्ल : आपसे एक बात पुछु
बॉय : हाँ पूछो
गर्ल : आप इतना उदाश क्यों रहते हो मुझे आप की लाइफ के बारे में जानना है
बॉय : क्या करोगी जानकर
गर्ल : कुछ नहीं पर प्लेस एक बार अपनी दिल की बात मुझसे शेयर करो आपको अच्छा फील होगा
बॉय : उस लड़की से अपने दिल की पूरी बात बता देता है उस लड़के के दिल की बात जानकर लड़की के दिल में हमदर्दी हो जाता है दोनों फेसबुक पर रोज चैट करने लगते है देखते ही देखते 8 महीने गुजर जाता है पर दोनों में से कोई अपने प्यार का इजहार नहीं कर पता दोनों को एक दूसरे से चैट करना बहुत अच्छा लगता था पर कुछ दिनों तक व लड़की ऑनलाइन नहीं आती है लड़का परेशान हो जाता है 3 सप्तह बाद एक दिन उस लड़के के पास एक नम्बर से फोन आता है
बॉय : आप कोन
गर्ल : अंजलि जो में आपस फेसबुक पर चैट करती थी आपका नम्बर मुझे आपके फेसबुक प्रोफाइल से मिला है मुझे एक बात आपको बतानी है की मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं है तो प्लेस एक बार में आपसे मिलना चाहती हूँ प्लेस जल्दी से सिटी हॉस्पिटल आ जाओ
बॉय : तुरंत हॉस्पिटल पहुँच जाता है,पर तब तक वो लड़की दम तोर चुकी होती है,पर लड़के को लड़की के हाँथ में एक लैटर मिलता है लड़का लैटर पढता है लैटर में लिखा था i love you बट आपको कभी बोल नहीं पाई आपके सांथ जीना चाहती थी बट जिंदगी नहीं थी मेरे पास मुझे ब्रेन tayumer था इसलिए आपसे i love you कभी नहीं कहा ताकि मेरे जाने के बाद आपको जयदा तकलीफ ना हो अपना ख्याल रखना
दोस्तों अगर किसी से प्यार करते हो तो इजहार करना बहुत जरुरी है..|

Leave a Comment